logo

उत्तराखंड : निराश्रित गोवंश पाले, सरकार हर महीने देगी 12 हजार

खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में निराश्रित पांच नर गोवंशीय पशुओं की देखरेख के लिए सरकार हर महीने 12 हजार रुपये के देगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस त योजना को शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आदिबद्री: देव-डांगरों के साथ मां भगवती की यात्रा का रीठाबगड़ व भानी में भव्य स्वागत

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति निराश्रित से गोवंश को पाल सकता है, जिसके लिए सरकार की ओर से योजना का लाभ भी मिलेगा। प्रदेश में आवारा गोवंश समस्या बने हुए हैं, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से ग्राम गो-सेवा योजना शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जिला पंचायत में भाजपा की पहली जीत

योजना के तहत हर नर गौवंशीय पशु की देखरेख के लिए हर दिन के 80 रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत ग्रामीण अधिकतम पांच नर गोवंशीय पशु को पाल सकते हैं।

Share on whatsapp