देहरादून। प्रदेश में निराश्रित पांच नर गोवंशीय पशुओं की देखरेख के लिए सरकार हर महीने 12 हजार रुपये के देगी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस त योजना को शुरू कर दिया गया है।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति निराश्रित से गोवंश को पाल सकता है, जिसके लिए सरकार की ओर से योजना का लाभ भी मिलेगा। प्रदेश में आवारा गोवंश समस्या बने हुए हैं, जिसे देखते हुए सरकार की ओर से ग्राम गो-सेवा योजना शुरू की गई है।
योजना के तहत हर नर गौवंशीय पशु की देखरेख के लिए हर दिन के 80 रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत ग्रामीण अधिकतम पांच नर गोवंशीय पशु को पाल सकते हैं।