logo

उत्तराखंड निकाय चुनाव में देरी, नए बोर्ड गठन न होने तक प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड निकाय चुनाव में देरी, नए बोर्ड गठन न होने तक प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर के अटकलों को एक बार फिर से विराम लग गया है. शुक्रवार को 30 अगस्त को सचिव शहरी विकास नितेश झा ने इस संबंध में आदेश पारित किया है. आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को सभी निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया था. इसके बाद कोर्ट में मामला होने की वजह से 6 महीने के लिए सभी निकायों में प्रशासक तैनात कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें 👉  वनों को आग से बचाने वाले गांव को मिलेगा एक लाख का इनाम: गड़िया

निकाय में तैनात किए गए 6 महीने के लिए प्रशासकों की अवधि 2 जून 2024 को समाप्त हुई. लेकिन इस समय प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावी थी. जिसके चलते संवैधानिक बाध्यता का हवाला देते हुए सरकार ने निकाय चुनाव अगले 3 महीने के लिए टाल दिए थे. वहीं प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र और लगातार आपदाओं घटनाओं के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मानसून सीजन निपटने के बाद कोर्ट में अगली तारीख 25 अक्टूबर से पहले प्रदेश में निकाय चुनाव करवा लिए जाएंगे. लेकिन एक बार फिर उत्तराखंड शासन ने निकाय चुनाव टाल दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

यू

Ad Ad Ad
Share on whatsapp