logo

अपडेट : चंबा लैंडस्लाइड में दो महिलाओं समेत एक मासूम मिला शव

खबर शेयर करें -

ब्रेकिंग अपडेट- चंबा टैक्सी स्टैंड की पार्किंग के ऊपर से हुए लैंडस्लाइड में 2 महिलाओं और 1 बच्चे का शव को रेस्क्यू टीम ने निकाला। शव को जिला अस्पताल बौराड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीनों मृतक ग्राम जसपुर तहसील कन्डी सौड़ के रहने वाले थे। मृतक में 4 माह का बच्चा भी शामिल।

मौके पर रेस्क्यू अभी भी जारी। मलबे में अभी भी कई वाहन दबे हुए है । जिला प्रशासन ने लैंड स्लाइड के समीप वाले घरों को नोटिस भेज कर खाली करवाया। और सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp