कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-रीमा मोटर मार्ग के भाटनीकोट के पास आज सुबह एक कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल में बने मॉर्चरी में रख दिया। कोतवाल भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। घटना की जांच शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिडंग ऑल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हुई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं। मृतकों के नाम कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम 26 वर्ष वडयूडा रीमा, नीरज कुमार पुत्र हरीश राम 25 वर्ष जुनयाल दोफाड, दीपक आर्या पुत्र हरीश राम 22 वर्ष, जुनयाल दोफाड, कैलाश राम पुत्र देव राम 24 वर्ष जुनयाल दोफाड़। नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं।