logo

दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत धूप,अगरबत्ती और मोमबत्ती का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में दीन दयाल अंतोदय योजना के तहत स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर की ओर से नगरपालिका सभागार में दस दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिका की सीटी मैनेजर उर्मिला बिष्ट ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूहों के 25 महिलाओं को उद्यमिता विकास पर आधारित दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने को कहा गया। और कहा कि योजना के अंतर्गत महिला समूहों को धूप अगरबत्ती, मोमबत्ती, बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं को गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं बनाए गए उत्पाद को बाजार में बेच कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने की बात कही। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाए और प्रशिक्षक मौजूद रही। इस दौरान प्रशिक्षक भावना जोशी, रजनी गुप्ता, पार्वती अधिकारी, मनीषा आर्या, बबिता देवी, गीता त्यागी, कमला कर्मयाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला
Share on whatsapp