पर्यावरण संरक्षण प्रकृति सेवा 16, जुलाई 2023 हरेला पर्व की पूर्व संधया शुभअवसर पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भागीरथी पुनर्जीवित अभियान में श्री गोलू वन क्षेत्र भागीरथी छतिना, मनसा पहाड़ी ,गाड़गाँव फल्टनिया में जिला प्रशासन, वन विभाग,एन सी सी, एन एस एस,भारतीय रेड क्रास ,अपनी धरोहर सस्था, स्थानीय महानुभाओं,आप सभी के सहयोग से बृहद पौधरोपड़ किया जायेगा पौधरोपड़ हेतु गड्डों का खदान कार्य किया जा रहा है ।
जिसमें स्वयं सेवियों देवेंद्र सिंह बोरा, देश दीपक,हरीश जोशी, भुवन कांडपाल,धीरज मेहरा,भूपेंद्र परिहा,हेमंत मलड़ा आदि द्वारा सहयोग किया गया।साथ ही अपील की गई कि पौधरोपड़ कार्य में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सहयोग करेंगे ।