बागेश्वर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगातार जगह – जगह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज भी रेडक्रास सदस्यों ने गांधीगिरी कर स्वच्छता करने वाले लोगों को गुलाब देकर सम्मानित किया। वही अन्य जगह लोगो को जागरूक कर उन्हें हाइजीन किट और किचन सेट देकर जागरूक किया।
बागेश्वर में आज रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में रेडक्रॉस सदस्यों ने बागेश्वर नगर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक लोगो को गांधीगिरी के माध्यम से गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। इस दौरान नदीगांव- दयागढ़ बाईपास में कई महीनों ने टेंट में रह रहे 10 से अधिक परिवारों को हाइजीन किट और किचन सेट दिए गए। साथ ही उन्हें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही नदियों को गंदा नहीं करने हेतु भी जानकारी दी। वही मज़दूरों से उनके बच्चों को स्कूल भेजने हेतु भी कहा गया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी लगातार मानवीय पीढ़ा को कम करने का काम कर रही है। साथ ही स्वच्छता अभियान में भी रेडक्रास सोसायटी लगातार कार्य करती है। आज भी सोसायटी ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि पीएम मोदी की स्वच्छता की मुहिम के तहत हर जगह बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उनकी मुहिम का ही असर है कि आज हर जगह साफ माहौल दिखता है। आज हर कोई स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहा है। सचिव रेडक्रॉस आलोक पांडेय ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा स्वच्छ समाज के निर्माण की बात कही गई थी। जिसके तहत जिले में भी रेडक्रास सोसायटी लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता में विशेष कार्य करने वाले लोगों को लगातार सम्मानित कर रही है। साथ ही मजदूर वर्ग को भी स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, मोहिउद्दीन अहमद तिवारी, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडेय, संजय कुमार टम्टा, किशन सिंह मलडा,आर पी कांडपाल,हिमांशु जोशी,ललित पाठक आदि मौजूद रहे।