विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत मल्ला दानपुर के ग्राम पंचायत किलपारा में स्थित पौराणिक मंदिर अलखनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख की धनराशि एवं नाकुरी पट्टी के अंतर्गत ठाई ईजर में स्थित बजयेंण मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 35 लाख की धनराशि शासन से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ अवमुक्त कर दी गयी है।
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देवभूमि के पौराणिक एवं आध्यात्मिक मंदिरों का सौंदर्यीकरण एवं स्थल विकास कर पर्यटन को बढ़ावा देने में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री का समस्त कपकोट विधानसभा की देवतुल्य जनता की तरफ़ आभार