logo

अनियंत्रित पिकअप वाहन ने रात्रि गश्त पर जा रहे दो पीआरडी जवानों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें -

बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप चालक ने रात्रि गश्त में जा रहे दो पीआरडी जवानों को टीट बाजार में टक्कर मार दी। हादसे में एक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे एक पिकअप चालक ने माल्दे सैलीहाट निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह भयेड़ा पुत्र मित्र सिंह तथा गढ़सेर निवासी 48 वर्षीय भुवन ममगाई पुत्र दया कृष्ण ममगाई को टक्कर मार दी। दोनों ही रात्रि गश्त पर जा रहे थे। एक की ड्यूटी सीएचसी बैजनाथ तथा दूसरे की झील के किनारे सुरक्षा में लगी थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हेंन सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया। जहां राजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल भुवन को प्राथिमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp