logo

बेकाबू कार ने ट्रक को पीछे मारी टक्कर, चार लोग गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

आज दिनांक-28/04/25 को समय-22.27 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि गेठिया पड़ाव में एक आल्टो ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी दी है। गाड़ी में कुल चार लोग हैं जिनमें से दो लोग छिटक कर गाड़ी से बाहर आ गए हैं तथा दो लोग गाड़ी में ही फंसे हुए हैं। उक्त सूचना पर चौकी ज्योलीकोट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा एक कैंटर संख्या- UK04CB-8457 जो भवाली की तरफ जा रहा था। जिस पर कार संख्या- UK04TB-7325 ऑल्टो द्वारा पीछे से टक्कर मारी गई है जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो लोग छिटक कर बाहर आ गए तथा कार आल्टो संख्या-UK04TB-7325 में फंसे हुए दोनों लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। कार में कुल चार लोग 1-गर्व बगड़वाल पुत्र मनोज बगड़वाल निवासी गेठिया पड़ाव 2-मानस पुत्र किशन सिंह रावत निवासी गेठिया 3-पंकज पुत्र दान सिंह निवासी कुरिया गांव 4-लोकेश बिशन सिंह निवासी कुरिया गांव मौजूद थे कार लोकेश सिंह चला रहा था।चोटिलों में से तीन को साधारण चोटें आई हैं जिन्हें प्राइवेट गाड़ी से बीडीपांडे हॉस्पिटल नैनीताल भिजवाया गया तथा एक व्यक्ति गर्व बगड़वाल को गंभीर चोटें है जिसे प्राइवेट वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया जा रहा है। वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया गया। कैंटर संख्या-UK04CB-8457 चालक दिवाकर जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी निवासी दन्या जनपद अल्मोड़ा मौके पर मौजूद है।

Share on whatsapp