logo

UKSSSC ने पुलिस दूरसंचार भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र किया जारी

खबर शेयर करें -

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 31 जुलाई को होने वाली मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार विभाग की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनाँक 31.07.2022 को आयोजित होने वाली पदनाम- मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) पद के कुल 272 पदों के लिए कुल 43984 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिये गये हैं। आयोग द्वारा उपयुक्त परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के अनुरूप अभ्यर्थियों को यथासंभव उसके निकटवर्ती परीक्षा केन्द्र को आवंटित किया गया है।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर sssc.uk.gov.in अपने आवेदन पत्र के अनुसार अपना नाम व पिता का नाम दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। कृपया समयान्तर्गत अपना प्रवेश पत्र प्रिंट करलें व उसमें उल्लिखित निर्देशों का अनुपालन करें व निर्धारित समय तक अपने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति दर्ज करें।

रविवार 31 जुलाई 2022 को UKSSSC द्वारा 272 पदों पर होने वाली पुलिस दूरसंचार विभाग की भर्ती के लिए 43984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in डाउनलोड करना होगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp