logo

यूकेएसएसएससी ने 180 अभियर्थियो पर लगाया 5 साल का प्रतिबंध।

खबर शेयर करें -

फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा के लिए यूकेएसएससी की तरफ से कट ऑफ जारी कर दी गई है। इसके बाद अब शारीरिक परीक्षा लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के लिए आहूत की जाएगी। इसके बाद आयोग अंतिम चयन सूची जारी करेगा।

उत्तराखंड में वन विभाग के आरक्षी पदों के लिए की गई परीक्षा की कट ऑफ जारी कर दी गई है. वन आरक्षी परीक्षा 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके क्रम में 9 अप्रैल 2023 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. ऐसे में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा की कट ऑफ जारी की गई है. इसमें रिक्तियों के 2 गुना अनुपात में अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसके बाद अब इन छात्रों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसके बाद ही अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाएंगे. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा को संपन्न करवाया जा रहा है और फिलहाल लिखित परीक्षा के आधार पर कटऑफ जारी की गई है.

वही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से भी ऐसे 180 अभ्यर्थियों को अगले 5 साल तक प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है जिनको पूर्व में विभिन्न परीक्षाओं में नकल का दोषी पाया गया था। प्रतिबंध लगाने से पहले इन सभी अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से जवाब देने का भी मौका दिया गया था। इसके लिए बकायदा नोटिस भी जारी कर दिया गया था. हालांकि, नोटिस पर कई अभ्यर्थियों के जवाब नहीं मिले, जबकि जिनके जवाब मिले वो भी संतोषजनक नहीं थे. ऐसे में आयोग की तरफ से इन अभ्यर्थियों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया. उधर दूसरी तरफ सहायक अध्यापक की 2018 में हुई परीक्षा को लेकर भी कुछ अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है. माना जा रहा है कि ऐसे 18 अभ्यर्थी हैं जिन्हें यह नोटिस जारी किए गए हैं. अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.

Leave a Comment

Share on whatsapp