logo

यूकेडी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने को लेकर किया प्रर्दशन।

खबर शेयर करें -

यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर यूकेडी ने किया जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन। मामले को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ने लगा है।

उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार पर सीधा हमला करते हुए जांच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ‌बागेश्वर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ‌किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।

यूकेडी का कहना है ‌कि सरकार के अधीन कार्य करने वाली एजेंसी के कारण सरकार पर लांछन लगा है। ऐसे में सरकारी एजेंसियों की जांच पर भी जनता का भरोसा नहीं है। कहा कि यूकेएसएससी मामला सरकार पर सीधा लांछन है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी तभी असल गुनाहगारों को सजा मिलेगी। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp