logo

4 लाख 36 हजार की स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस ने 4 लाख 36 हजार रुपए कीमत की स्मैक बरामद की।
अल्मोड़ा : पुलिस ने स्यालीधार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टैक्सी से स्मैक तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों के पास से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत ₹4,36,500 आंकी गई है.वाहन को सीज कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डायट बागेश्वर में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, BIS के मानकों व उपभोक्ता अधिकारों पर दी गई विशेष जानकारी

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कल देर रात चैकिंग अभियान के दौरान टैक्सी (UK01TA 1949) को रोका.तलाशी लेने पर टैक्सी में बैठे दीपक सिंह बिष्ट और गौरव बिष्ट के पास से स्मैक बरामद हुई.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विद्यालय में पुस्तकालय हेतु अलमारी भेंट, प्रबंधक जितेन्द्र तिवाड़ी का पुनीत योगदान

अल्मोड़ा के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि
दोनों के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Share on whatsapp