logo

स्मैक तस्करी में दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें -

चम्पावत : मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत रीठासाहिब पुलिस ने 112 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए चम्पावत निवासी कुलदीप जोशी उर्फ फरिश्ता समेत दो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। फरिश्ता चम्पावत कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि वह जिससे हेरोइन खरीद कर लाया था, वह नानकमत्ता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एसपी अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गिरोहबंद अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। एसओ रीठासाहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को 112 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में कुलदीप जोशी ने बरामद हीरोइन नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के मांग सिंह उर्फ मान सिंह उर्फ मांगू से लाने की बात बताई। जिस आधार पर फरिश्ता व मांग सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Share on whatsapp