पौड़ी में आज दर्दनाक हादसा हो गया। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में दो युवक जंगल की आग में बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी के कंडुली गांव आए थे।
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक कंडुली गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर वन पंचायत की भूमि से लगे चीड़ के सिविल जंगलों में आग लगी हुई थी। इसी क्षेत्र से होकर गांव का रास्ता भी गुजरता है। गांव की ओर आ रहे कुलदीप (28) पुत्र दीनदयाल और विकास सिंह (23) पुत्र महिपाल सिंह रास्ते में आग की चपेट में आ गये। कहा जा रहा है कि रास्ते की आग को बुझाने की कोशिश के चलते दोनों युवकों के साथ यह हादसा हुआ। यहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को झुलसे हुआ देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी।
सतपुली एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन को दी। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और विकास बुरी तरह झुलस गया था। ग्रामीण आनन-फानन में विकास को पोखड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते समय विकास ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
राजस्व पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और साथ ही पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। राजस्व टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक कुलदीप और विकास दोनों अपने दोस्त की शादी के लिए तीन दिन पहले ही अपने गांव आए थे। कुलदीप कंडुली गांव का ही रहने वाला था, जबकि विकास सेडियाखाल निवासी था। ग्रामीणों ने बताया कि सेडि़या में 13 व 14 अप्रैल को शादी थी इसी शादी के लिए दोनों युवक गांव आए थे।