logo

नशे मे वाहन चलाने और यात्रियों की जान जोखिम मे डालने वाले दो चालको को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है। बैजनाथ पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे दो चालकों को गिरफ्तार किया है। दो वाहन भी सीज किए गए हैं।
बैजनाथ थाने के एसआई जीवन सिंह सामंत ने पुलिस टीम के साथ बैजनाथ बागेश्वर रोड, थाने गेट के पास वाहन संख्या UA 010733 अल्टो कार को चैक किया तो पाया कि वाहन चालक कृष्ण कुमार पुत्र कुशल राम निवासी पूजाखेत थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा, शराब के नशे मे वाहन चला रहा था जिस पर उक्त का मेडिकल परीक्षण कराया गया। वाहन में चालक के अलावा तीन अन्य सवारियां भी बैठी थी। चालक के पास वाहन के कोई भी कागजात नहीं मिले। चालक कृष्ण कुमार को शराब के नशे मे वाहन चलाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने एवं बिना डीएल व कागजात के वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया और वाहन को सीज किया।
इधर, उप निरीक्षक महेश चंद्र चौकी प्रभारी डंगोली ने दौराने चैकिंग UK 02ta5757 स्विफ्ट कार के चालक धीरेंद्र सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी डंगोली बागेश्वर को डंगोली के पास शराब के नशे में वाहन चलाने पर मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp