logo

यहां भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार बाइक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. तीनो यूपी के रहने वाले बताए जा रहे है.

रुड़की में भीषण सड़क हादसा, आगे जा रहे ट्रक में घुसी बाइक, यूपी के दो भाइयों की मौत,

यह भी पढ़ें 👉  विकास कि हकीकत, पांच किमी डोली में रखकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार 20 जुलाई को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले मानवेंद्र, अमित और बंटी बाइक पर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी रुड़की से पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिब्बरहेड़ी शुगर मिल के पास तेज रफ्तार बाइक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी.

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध अंग्रेजी शराब का पकड़ा जखीरा

इस हादसे में 38 साल से मानवेंद्र और उसके 32 साल के भाई अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 साल का बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद हाईवे पर भीड़ लग गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल रूड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं, बंटी की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp