श्रीनगर में गुलर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। वहीं कार गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा।
वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। मुनि की रेती अंतर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की तरफ कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। हादसे में दो भाइयों विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी, अमित चौहान पुत्र सूरत की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर, गिरधारी सिंह पुत्र नानक घायल हो गए। मुनि की रेती उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना में दो लोगों मौत हुई है। जबकि 2 लोग घायल हो हुए हैं। जिन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए एम्स भेजा गया है।