पंडित बद्रीदत्त पांडे परिसर बागेश्वर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रभारी परिसर निदेशक डॉ जीवन सिंह गढ़िया एवम प्रभारी प्राचार्य डॉ भगवती नेगीं द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात परिसर में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिसर कॉलेज स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा परिसर की सफाई की गई। इस मौके पर हुई भजन बेला पर सामूहिक राम धुन गायन हुआ । वक्ताओं द्वारा गांधी जी एवम शात्री जी के जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। छात्र छात्राओं द्वारा देश प्रेम सत्य अहिंसा प्रेम विषयक भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये गए। सभी वक्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव के आलोक में महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर परिसर कॉलेज एवम अन्य कॉलेजों के प्रध्यपकों मौजूद थे संचालन डॉ हेमचंद्र दुबे एवम डॉ नेहा भाकुनी द्वारा किया गया।






