logo

द्रोणागिरी ट्रेक पर फंसे ट्रेकर्स,एक की मौत,तीन सुरक्षित,SDRF ने किया रेस्क्यू (देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

चमोली जिले के नीती‌ घाटी में द्रोणागिरी ट्रैक पर कुछ ट्रैकर्स फंसे हुए कि सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर रवाना हुई। घटना की जानकारी के मुताबिक केरला निवासी ये 4 ट्रैकर द्रोणगिरि ट्रेक पर ट्रैकिंग हेतु गए हुए थे, जहाँ 01 ट्रैकर की मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा पैदल ट्रेक से होकर घटनास्थल पर पहुँच कर उक्त ट्रैकर के शव को द्रोणा गांव लाया गया बाकी 03 ट्रैकर सुरक्षित है। मृतक ट्रैकर अमालमोहन, उम्र 34 वर्ष निवासी राज्य केरला के शव को द्रोणा गांव से हेली के माध्यम से जोशीमठ भेजा गया।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर : स्थानीय शिल्प पर आधारित अनुभावात्मक कार्यशाला आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का हुआ समापन
Share on whatsapp