logo

वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा ने 521 एनसीसी कैडेटों को पौधे किए वितरित,देश सेवा के साथ वृक्ष सेवा को भी तत्पर रहने की अपील की

खबर शेयर करें -

देश सेवा के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाली भारतीय सेना के ही अभिन्न अंग राष्ट्रीय कैडेट कोर के 81 एन सी सी बटालियन बागेश्वर उत्तराखंड की दस दिवसीय शिविर जवाहर नवोदय विधालय सीमार बागेश्वर में प्रशिक्षण के दौरान समापन की पूर्व दिवस पर सभी कैडेट को देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा से 521 पौधे अमरूद, अर्जुन, च्युरा, लौकाड, जामुन, पत्रतूत,शीशम, मुगा रेशम, सिलिंग, बांज, फल्याँट, मणिपुरी बांज, बोतल बुरुश, गुड़हल, मधुनाशनि आदि प्रजाति के पौधे कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में किशन सिंह मलड़ा द्वारा भेंट करते हुए देश की सुरक्षा के साथ ही प्रकृति का संरक्षण मानवीय सामाजिक पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने अपनी-अपनी भरपाई करने के लिए भेंट किये पौधों को अपने-अपने स्थानों पर रोपित कर उपयोगिता को समझते हुए संरक्षण की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ यादगार बनाएंगे और देश सेवा के साथ वृक्ष सेवा में किसी भी रूप में हमेशा तत्पर रहेंगे सभी प्रतिभागियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ पौधे प्राप्त किये साथ ही उत्कृष्ट कैडिटों को कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी द्वारा मैडल,प्रमाण पत्र प्रदान किये गए,इस शुभअवसर पर सूबेदार मेजर विक्रम श्रेष्टा, सूबेदार मनोज कुमार,लेफ्टनेंट मोहन सिंह धामी,देश दीपक सिंह, रमेश प्रकाश पर्वतीय,भजन सिंह,किशन राम, श्रीमती देवकी देवी, रमा देवी, मनीषा मलड़ा,सुभाष पांडेय,राम सिंह ने सहयोग दिया।किशन मलड़ा ने सभी का आभार धन्यवाद करते हुए आजीवन अपना सहयोग जितना भी होगा देते रहने की बात की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad
Share on whatsapp