logo

डायट बागेश्वर में प्रवक्ता संवर्ग के सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुमारम्भ।

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में दिनांक 24 जनवरी, 2024 से 30 जनवरी 2024 तक छः दिवसीय उच्च माध्यमिक (प्रवक्ता संवर्ग) के छः विषयों, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय में कार्यरत प्रवक्ताओं के सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ डायट प्राचार्य डॉ. मनोज पाण्डेय एवं डॉ. कुन्दन सिंह रावत जी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए डायट प्राचार्य द्वारा शिक्षकों से आग्रह किया गया कि प्रशिक्षण में अपने अनुभवों को साझा करें और शिक्षण विधियों को सरल, सहज और रचनात्मक बनाने हेतु सदैव सीखने को तत्पर रहें। प्रशिक्षण में सीखी नई जानकारी और कौशल को कक्षा-कक्ष तक विद्यार्थियों तक अवश्य हस्तान्तरित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी द्वारा प्रथम सत्र में प्रशिक्षण की रूपरेखा और रणनीति पर विस्तार से अपनी बात रखी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि छः दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के छ्ह दिनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, मूल्यांकन विधियाँ,विषयों को कक्षा-कक्ष में शिक्षण सुगम और सरल बनाने की विधियॉ तथा कठिन स्थलों पर चर्चा तथा अन्तिम दिवस पर विद्यालय सुरक्षा, आपदा प्रवन्धन, असुरक्षा के क्षेत्र, उनकी पहचान एवं साइबर सेफ्टी से संबंधित बिंदुओं को शामिल किया जाएगा । प्रशिक्षण में विकास खण्ड गरुड़, बागेश्वर एवं कपकोट से 70 प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न विषयों के सन्दर्भदाता डॉ. हरेन्द्र रावल, नेत्र सिंह ईश्वर प्रकाश, जसवीर फस्र्वाण, गिरीश पन्त, गिरथर सिंह मेहरा, कैलास चन्द्र, मंगल सिहं, उमेश सती, अरुण रॉय एवं डॉ. भुवन पाण्डेय द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. दया सागर, डाॅ. भैरव दत्त पाण्डेय, रवि कुमार जोशी एवं श्रीमती रुचि पाठक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्कूली बच्चों की शैक्षिक यात्राओं के दौरान सुरक्षा को लेकर सरकार ने दिए कड़े निर्देश
Share on whatsapp