logo

दुखद: ज्वाइनिंग से पहले ही पुलिस के जवान की मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। क्षेत्रपाल गागरीगोल निवासी पुलिस के जवान का आकस्मिक निधन हो गया । वह ट्रेनिंग पूरी कर पुलिस लाइन देहरादून में तैनात था। उंसकी पोस्टिंग अल्मोड़ा जनपद में हुई थी। अल्मोड़ा जॉइन करने से पहले ही उसका आकस्मिक निधन हो गया।

तहसील गरुड़ अंतर्गत क्षेत्रपाल गागरीगोल निवासी मनीष गोस्वामी पुत्र गिरीश गिरी (27) का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। वह ट्रैनिंग पूरी होने के बाद पुलिस लाइंस देहरादून में ड्यूटी दे रहा था। सोमवार को अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे सहकर्मियों द्वारा महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका पार्थिव शरीर बुधवार को घर लाया गया। जहां शव देखकर परिजनों में मातम पसर गया। मृतक जवान एक वर्ष पूर्व ही भर्ती हुआ था। उसका एक भाई भी पुलिस में ही तैनात है। जिसका दाह संस्कार उनके पैतृक समाधि स्थल पर किया गया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिस टुकड़ी ने जवान को शस्त्र उल्टा कर अंतिम सलामी दी। इस दौरान दर्जा मंत्री शिव शिव सिंह बिष्ट, कैलाश खुल्बे, सुरेश खड़ायत, महेश पंत, पंकज साह, दीपक पाठक, गिरीश नयाल, उपनिरीक्षक जीवन सामन्त,भुवन साह, योगेश पांडे, योगेश गोस्वामी आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, सीओ अंकित भंडारी ने भी जवान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

Ad
Share on whatsapp