गौरीकुण्ड से एक बार फिर बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है, गौरीकुंड में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 बच्चे मलवे में दब गए जिसमे 2 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि 1 बच्चा घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड गांव के पास एक नेपाली परिवार रहता था,जहा मृत बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल गया हुआ है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही कमरे में सो रही थी। अचानक खेत से आए मालवे की चपेट में आने से तीनो बच्चों समेत उनकी माँ भी मलवे में दब गई। जहाँ बच्चो की माँ बड़ी मुश्किल से मलवे से बाहर निकली,जबकि तीनो बच्चे वही फॅसे रहे।जानकारी पाकर राहत बचाव टीम मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया गया है। जहा दोनों बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।