logo

यातायात पुलिस बागेश्वर ने शराब के नशे में वाहन चलाकर 14 लोगों की जान जोखिम में डालने वाले चालक को गिरफ्तार कर, वाहन किया सीज

खबर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ पर रोकथाम के लिये सभी थाना/चौकी प्रभारियों, प्रभारी यातायात को यातायात नियमों का उल्लघंन करने, नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।


पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में यातायात उपनिरीक्षक श्री जीवन सिंह सामन्त द्वारा मय यातायात टीम के साथ आरे बायपास के पास चैकिंग के दौरान टैक्सी वाहन संख्या UK02TA2018 क्रूजर के चालक चंचल सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी सुंदिल जुनायल ,कोतवाली बागेश्वर को शराब के नशे की हालत में पाया। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया ।

उपनिरीक्षक जीवन सिंह सामन्त द्वारा बताया गया कि क्रूजर चालक चेंकिग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़ में आया। वाहन में सवार बागेश्वर से बालीघाट की ओर जाने वाली कुल 14 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन मे बिठाकर गंतव्य को भेजा गया।
बागेश्वर पुलिस द्वारा लगातार चेंकिग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Share on whatsapp