बागेश्वर : पानी के बढ़े बिल मिलने पर नगर के व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज व्यापारियों जल संस्थान कार्यालय में ताले जड़ दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि उनके मांगों की अनदेखी की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में नगर के व्यापारी मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की होटल, रेस्टोरेंट व्यापारियों का कहना है की पानी का बिल 10 से 15 हजार रुपये तक उनका बिल आ रहा है। जितना पानी उनके द्वारा खर्चा भी नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा कई बार जिलाधिकारी और जल संस्थान को बड़े बिलों में सुधार करने की मांग की गई, लेकिन इन बिलों में सुधार नहीं हुआ। व्यवस्था से नाराज व्यापार मंडल में जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द बिलों में सुधार नहीं किया जाता है जल्द ही जल संस्थान कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सचिव पुष्कर किरमोलिया,लक्ष्मी धर्मशक्तू, विनोद थापा, पूरन मेहता, दिव्यांशु कुमार, सुनील पांडे, राहुल साह, कैलाश जोशी, जीवन परिहार, आदि लोग मौजूद रहे।
