केदारनाथ उपचुनाव में दूसरे राउंड की मतगणना हुई पूरी। बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही है।
केदारनाथ उपचुनाव –
पहला राउंड तक कुल वोटिंग
बीजेपी – 1398
कांग्रेस – 915
निर्दलीय प्रत्याशी – 1185
केदारनाथ उपचुनाव –
दूसरे राउंड तक कुल वोटिंग –
भाजपा – 3286
कांग्रेस – 2281
त्रिभुवन – 2017
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। भाजपा ने इस उप चुनाव में जहां परिवार के सदस्यों से अलग हटकर पूर्व विधायक आशा नौटियाल को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए दोनों दलों के दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ में डेरा डाला था।