बागेश्वार गरुड़। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने बागेश्वर क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें 180 से अधिक वाहनों की चैकिंग की गई। एक निजी स्कूल की बस को नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
परिवहन विभाग ने गरुड़ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान किए। चालान विभिन्न धाराओं में किए गए। जिसमें बिना डीएल वाहन चलाने, बिना फिटनेस वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलाने समेत विभिन्न अभियोगों में चालानी कार्रवाई की गई। चार वाहन सीज किए गए। एक स्कूल वाहन बिना फिटनेस, बिना परमिट के, एक वाहन को निजी वाहन के व्यवसायिक प्रयोग पर, दो वाहन के चालान बिना डीएल के वाहन संचालन के संचालित करने पर किया गया। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल , प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कुमार कार्की, प्रवर्तन सिपाही शंकर सिंह, पवन सिंह,महेश भोटिया आदि मौजूद थे।