logo

बागेश्वर के ट्रामा सेंटर में चोरों ने की सेंधमारी,जिला न्यायालय परिसर में हुई चोरी का पुलिस साल भर बाद भी नहीं कर पाई खुलासा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : बागेश्वर जिले में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ मामलों में पुलिस के द्वारा चोरों को पकड़ भी लिया है। लेकिन कुछ मामले आज भी खुलासे से कोसों दूर है।

बता दे कि चोरों ने सोमवार की रात को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सेंधमारी की। यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई पाइपों में लगी 14 कॉपर के तार पार कर दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी सवार तीन लोगों पर झपटा गुलदार, भागकर बचाई जान

सोमवार की रात चोरों ने ट्रामा सेंटर में घुसकर अपना हाथ साफ कर लिया है। बता दे कि यहां ऑक्सीजन प्लांट में लगे सप्लाई लाइन में लगी 14 कॉपर के पाइप चोरी कर लिए। पाइप चोरी होने से प्लांट भी शोपीस बनकर रह गया है।

प्रभारी सीएमएस एएन शर्मा ने आज मंगलवार को घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद सीओ अजय लाल साह,प्रभारी कोतवाल एसएसआई खष्टी बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि मामले में सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। इसके अलावा जांच टीम भी गठित कर दी है। जल्द ही चोर पुलिस के कब्जे में होंगे। इधर चोरी की बढ़ रही घटना से लोग सहमे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार ने किया महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, इलाके में दहशत का माहौल

वही बता दे कि 28 अप्रैल 2024 को बागेश्वर के जजी परिसर में स्थित आवासीय परिसर में चोरों ने करीब 15 तोले सोने के जेवर के साथ ही नकदी चुरा ली। अल्मोड़ा से पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट और अन्य जरूरी साक्ष्य एकत्र भी किए थे। लेकिन साल भर बाद भी मामले में पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। इस मामले में पीड़ित की भाभी और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुनीता टम्टा ने भी जल्द कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने बताया कि वह कई बार मामले में चोरों को पकड़ने के लिए ज्ञापन भी दे चुके है। लेकिन आज तक मामले में चोर आज भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है।

Share on whatsapp