logo

हरिद्वार ज़हरीली शराब मामले में इलाज के दौरान तीन की और हुई मौत।

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कल देर रात इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

वही पंचायत चुनावों को लेकर पिछले कई दिनो से इलाके में जमकर शराब बांटी जा रही है। बांटी जाने वाली शराब में सबसे ज्यादा मात्रा कच्ची शराब की है। जो गांव-गांव में तैयार की जाती है। बताया जा रहा है कि ऐसी ही शराब पीकर गांव में 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमे से कल इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई है।

पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी। जिसे पीने के बाद 7 ग्रामीणों की मौत हो गई है।

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की मानें तो कच्ची शराब पीने की वजह से फूलगढ़ निवासी पांच लोगों की मौत हुई है। इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजेंद्र है जो फूलगढ़ गांव का ही निवासी है। आरोपी बिजेंद्र ने पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी।

वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है।घटना को लेकर सीएम धामी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp