logo

आयुष्मान कोचिंग सेंटर से तीन मेधावी बच्चों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

खबर शेयर करें -

आयुष्मान कोचिंग सेंटर से तीन मेधावी छात्रों का चयन सैनिक स्कूल के लिखित परीक्षा में हुआ है जिनमें अभिजीत मेहता कक्षा( 9),
लता रावल कक्षा (6),अंकित सिंह कबडोला कक्षा (6), इस मौके पर कोचिंग सस्थान के संस्थापक और शिक्षक नवीन चंद्र भट्ट ने खुशी जाहिर की ओर बच्चो के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ओर शुभ कामनाएं प्रेषित की है। सभी अभिभावकों ने कोचिंग सस्थांन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और सफलता के शुभकामनाएं दी। नवीन चंद्र भट्ट (M.Sc Math’s, B.Ed, D.el.ed,TET,1,2)
आयुष्मान कोचिंग सेंटर।

Leave a Comment

Share on whatsapp