logo

पंद्रह लाख कीमत की अवैध चरस के साथ तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के प्रयासों के अंतर्गत बागेश्वर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जनपद बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध चरस की तस्करी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कपकोट पुलिस द्वारा शामा बैण्ड क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहन में यात्रा कर रहे तीन व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल दो किलो पाँच सौ ग्यारह ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत पंद्रह लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडी फिल्म बोल्या काका और दून एक्सप्रेस उत्तराखंड के साथ भारत के कई राज्य में होगी रिलीज – हेमंत पांडे

गिरफ्तार अभियुक्तों में चंचल सिंह, लोकपाल सिंह और विक्रम सिंह शामिल हैं, जो सभी कपकोट थाना क्षेत्र के झूनी गांव के निवासी हैं। इन सभी के विरुद्ध थाना कपकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा चरस तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी कपकोट मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने सफल कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, तथा उन्हें आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share on whatsapp