logo

चोरों ने G20 बैठक के लिए सड़क के डिवाइडरो में रखे फूलों और गमलों पर किया हाथ साफ, डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश।

खबर शेयर करें -

रामनगर में जी 20 बैठक को लेकर रुद्रपुर में भी जोरों से तैयारी चल रही है। 28, 29 और 30 मार्च को होने वाली बैठक में 70 देशों के मेहमान शामिल होंगे। इन विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क के डिवाइडर में रंग बिरंगे फूल और शोभादार पौधे लगाए गए हैं। लेकिन चोरों ने इन फूलों के पौधे पर ही हाथ साफ कर दिया है। इतना ही नहीं सड़क किनारे लगाए गए सोलर पैनल पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मामले का संज्ञान लेते हुए उधमसिंह नगर डीएम ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बता दे की रामनगर में जी 20 बैठक के लिए विदेशी मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रुद्रपुर होते हुए रामनगर पहुंचेंगे। इन विदेशी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सड़क के बीच डिवाइडर में देश-विदेशी फूलों और शोभादार पौधे लगाए गए हैं। जिस पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर रहे हैं। जिससे परेशान प्रशासन ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम के निर्देश के बाद जिला पुलिस फूलों के पौधे चोरी मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा संबंधित ठेकेदार ने बताया कि सड़क के डिवाइडर में लगाए जा रहे फूल और शोभादार पौधों की चोरी हो रही है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp