logo

यहां जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में चोरों की सेंधमारी

खबर शेयर करें -

जिले में चोरियों का पर्दाफाश नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद..

बागेश्वर: जिला अस्पताल स्थिति डायलिसिस सेंटर पर चोरों ने सेंध लगा दी है। चोर सेंटर से 122 इंजेक्शन चोरी कर ले गए। एक इंजेक्शन का मूल्य 2200 रुपये बताई जा रही है। जिले में चोरियों का पर्दाफाश नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं।


जिले में जजी आवासीय परिसर पर हुई चोरी को एक महीना हो गया है। जजी कर्मचारी संजय प्रसाद टम्टा का लगभग 15 तोला सोना तथा 35 हजार नकदी चोरी उड़ा ले गए थे। वहीं, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा का ताला तोड़ने का प्रयास हुआ। रविवार की रात किसी समय चोरों ने जिला अस्पताल में धावा बोल दिया। वह डायलिसिस सेंटर के कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़कर आसानी से अंदर घुस गए। उन्होंने इंजेक्शन चोरी कर लिए। इसके अलावा कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर आदि को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। डायलिसिस सेंटर के प्रभारी आशुतोष ने कोतवाली को सूचना दी। उन्होंने बताया कि 2200 रुपये का एक इंजेक्शन था। चोरों ने सेंटर से 122 इंजेक्शन चोरी किए है। इन इंजेक्शन को हिमाग्लोबिन की कमी वाले रोगी को लगाया जाता है। वही कोतवाल केएस नेगी ने दलबल के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि सीसीटीबी खंगाले जा रहे हैं। चोरी का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp