logo

प्रदेश में कोरोना के मामलो में आई तेजी, आज 108 नए मरीज आए सामने

खबर शेयर करें -

कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज प्रदेश में कोरोना के 108 नए मरीज मिले है। वहीं कोरोना संक्रमित 56 मरीज सही भी हुए है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 197 तक पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे की बात करे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले देहरादून जिले से सामने आया है। यहां 11 अप्रैल को कोरोना के 62 नए मरीज मिले है। वहीं आज नैनीताल से 15 और हरिद्वार व उत्तरकाशी से भी आठ-आठ वही बागेश्वर में 2 नए मरीज सामने आए है। देहरादून में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या भी 87 तक पहुंच गई है।

वहीं बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है। जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन जारी करेंगी। सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है।

Leave a Comment

Share on whatsapp