आज राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर में 4 दिवसीय बच्चों के बीच गतिविधि आधारित विज्ञान कार्यशाला विगनोत्स्व का सुभारंभ हुआ। शूभारम्भ अवसर पर विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर के निदेशक डॉ राजकुमार, प्राचार्य डायट बागेश्वर, डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय, स्थल संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज काफलीगैर राजीव निगम, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राजीव जोशी, सह संयोजक, के पी चंदोला, डॉ सी एम जोशी एवं मुख्य संदर्भदाता के रूप में उपस्थित वैज्ञानिक, आशुतोष उपाध्याय, विनोद उप्रेती, आशीष कांडपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर बोलते कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर के निदेशक डॉक्टर राजकुमार, ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में वैज्ञानिक छुपा है, जरूरत है स्वयं की ताकत को पहचानना। उन्होंने भारत के कृषि में आत्मनिर्भरता का कारण विज्ञान को ही बताया। उन्होंने जीवन में भी वैज्ञानिक पद्धति अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थल संयोजक राजीव निगम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि यह कार्यशाला क्षेत्र के बच्चों एवं अध्यापकों के लिए लाभप्रद होगी। प्राचार्य डायट ने अवगत कराया कि डायट बागेश्वर जनपद के सुदूरवर्ती विद्यालयों के बच्चों के साथ इस तरह की अनुभवात्मक कार्यशाला करती रही है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बच्चों से अपने आसपास विज्ञान को ढूंढने को कहा।
कार्यशाला के मुख्य संदर्भदाता आशुतोष उपाध्याय ने पढ़ना और सीखने के अंतर को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम विद्यालय तो पढ़ने जाते है किंतु खेल या अन्य गतिविधियां सीखने जाते हैं। जबकि विद्यालय में खेल खेल में सीखना होना चाहिए और यह तभी होगा जब शिक्षण गतिविधि आधारित अर्थात अनुभवात्माक होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राजीव जोशी ने 4 दिनों की कार्यशाला की रूपरेखा रखी। इसके पश्चात कार्यशाला विधिवत प्रारंभ हुई। राइका काफलीगैर एवं रा उ प्रा वि ओखलीसीरोद के 101 विधार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। 16 समूहों में ये बच्चे अपने परिवेश में प्राप्त लोकॉस्ट सामग्री से लगभग 50 मॉडल्स पर कार्य करेंगे, उनकी गतिवधि समझते हुए मॉडल्स का निर्माण भी करेंगे। चौथे दिन दिनांक 9 अगस्त को विज्ञान मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसका विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों द्वारा अवलोकन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन संजय जनौटी ने किया।