logo

युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा,रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत।

खबर शेयर करें -

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के यूवा पेंटिंग, किरिएटिव राइटिंग,फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से पूरे देश में 4 मार्च से 31 मार्च के मध्य जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में जनपद बागेश्वर के नुमाईश खेत मैदान में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव का अयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका चौधरी प्रथम, लता उपाध्याय द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय रहे। भाषण में कंचन मिश्रा, तनुज कांडपाल, सौरभ जोशी, फोटोग्राफी में हिमांशु रावत, अर्जुन गढ़िया, हर्षिता जोशी, कविता लेखन में भावना परिहार, गरिमा नगरकोटी, यागेश सिंह व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सक्षम डांस एकेडमी, केजीबीपी कपकोट, जीजीआईसी पाए गरुड़ क्रमश: रहे। उन्हें नकद पुरस्कार के रूप में धनराशि प्रदान की गई। 

मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच प्रण किए हैं। जिसमें  विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता, नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। जिसके तहत प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिले के हुनरमंद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देने का काम किया गया है। 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य है। पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन 180 जिलों में किए जा रहे हैं। यह केंद्र सरकार का बेहतर प्रयास हैं। इससे पूर्व युवा उत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने किया। उन्होंने उत्सव में आए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह अपनी और देश की बेहतरी के लिए आगे आएं। इस मौके पर युवाओं को आत्मविश्वास, कुशल संवाद, कठिन परिश्रम हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उनके द्वारा युवाओं को देषहित तथा सामाजिक कार्य में भी रूची लेने हेतु प्रेरित किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षब बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल,संगठन मंत्री विनोद वल्दिया, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्सवाण,गोबिंद दानू,राजेंद्र परिहार,अंकित कंडारी, मनोज ओली, डॉ हरीश दफौटी,राजीव निगम, दीप जोशी,हिमाशी देव,प्रदीप उपाध्याय, हेम चन्द्र लोहमी,कंचन,हिमांशु,कैलाश, मुरली,मनीष आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp