युवक द्बारा बाइक पर जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा लिया त्वरित ससंज्ञा
चौगांवछिना देवल धार बागेश्वर निवासी युवक द्वारा ताकुला रोड पर बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त युवक को कोतवाली बागेश्वर में बुलाकर काउंसलिंग कर समझाया गया साथ ही चालानी कार्यवाही की गयी।
युवक द्वारा मांफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य न करने व अन्य लोगों से भी ऐसा न करने की अपील की गयी।






