logo

सड़क कटान से लेकर डामरीकरण तक की गुणवत्ता पर खाती के ग्रामीणों ने उठाए सवाल, किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: सड़क कटान से लेकर डामरीकरण तक की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।


खरकिया से खाती तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। सड़क लगभग 20 करोड़ रुपये से बन रही है। जिसमें नौ लाख रुपये से डामरीकरण हो रहा है। जिसकी गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की संभावना थी। खाती जिले का पहला गांव है। ग्लेशियरों की यात्रा का पड़ाव भी है। लेकिन सड़क की दुर्दशा हो गई है। ठेकेदार ने आधी-अधूरी सड़क बना दी है। डामर भी उखड़ने लगा है। वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना हुआ है। उन्होंने मोटर मार्ग की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान मोहन सिंह, खुशाल सिंह, करम सिंह, दान सिंह, रूप सिह, शेर सिंह, नारायण सिंह, भूपाल सिंह, तारा सिंह, प्रकाश सिंह, बलवंत सिंह, नंदन सिंह, कलावती देवी, सूरमा देवी आदि उपस्थित थे।

Ad
Share on whatsapp