परिवहन विभाग होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे एक्शन मोड़ में है। विभाग द्वारा नशे में वाहन चलाने वालो पर विशेष रूप कार्यवाही की जा रही है। परिवहन विभाग के पर्वतन दल ने 30 से अधिक वाहनों का चालान काटा। साथ ही दो वाहनों को सीज किया गया।
परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने गरुड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 150 से अधिक वाहनों को चेक किया गया एवं 30 वाहनों के चालान किए गए। चालानी कार्यवाही विभिन्न धाराओं में की गई जिसमें बिना डीएल वाहन चलाने, बिना फिटनेस वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट के चौपहिया वाहन चलाने,नशे में वाहन चलाने सही ओवरस्पीड वाहन चलाने पर विभिन्न अभियोगो में चालानी कार्रवाई की गई । 02 वाहन सीज भी किए गए। इस मौके पर परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल , प्रवर्तन पर्यवेक्षक अनिल कुमार कार्की, प्रवर्तन सिपाही मो0 दानिश, पवन सिंह और बिपिन बिनवाल मौजूद रहे.






