logo

सरोवर नगरी पहुचे पर्यटन मंत्री,बोले कलाकारों को उभारने के लिए करेंगे प्रयास

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की उत्तराखंड में ललित कला अकेडमी हो, ये उनका प्रयास रहेगा तांकि यहां के कलाकार भी उभर सकें । उच्च न्यायालय शिफ्टिंग वाले बयान पर पलटते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि वो अधिवक्ताओं को विकल्प दे रहे हैं और उनकी संस्तुति के बाद ही जगह बदली जाएगी ।


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नैनीताल के शैले हॉल में राष्ट्रीय चित्रकला के शिविर का उद्घाटन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 19 करोड़ चवालीस लाख और ब्यानब्बे हजार रुपये की योजनाओं के लोकार्पण में लोक निर्माण, सिचाई और पर्यटन की योजनाओं को शामिल किया गया है ।

उन्होंने बताया कि कला को बढ़ावा देने के लिए राज्य में ललित कला अकेडमी के निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा । नैनीताल में 21 से 25 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला शिविर के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे पर्यटन मंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय को शिफ्ट करने को लेकर, अधिवक्ताओं की जरूरत को देखते हुए तय किया जाएगा ।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp