सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० नवीन भट्ट के मार्गदर्शन में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष्य पर एक माह के अभियान ‘आओ हम सब योग करें'(21-मई से 21-जून) के तहत एस. एस. जे. यू. योगाभ्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्थानों में योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में 21- मई को योगेश पाण्डेय, सौरभ सिंह लटवाल व कुनाल बिष्ट द्वारा देवलीडाना, अल्मोड़ा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर योग के विषय में लोगों को जानकारियां दी गई व योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया।