जूना अखाड़ा की छड़ी सोमवार को बागेश्वर पहुंची। जूना अखाड़ा के महंत शंकर गिरी ने यात्रा का स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद यात्रा बागनाथ मंदिर पहुंची। 11 नवंबर को हरिद्वार के माया देवी मंदिर में छड़ी यात्रा का समापन होगा।
छड़ी यात्रा चंपावत और पिथौरागढ़ होकर बागेश्वर पहुंची है। बता दें कि पंचदशनाम अखाड़ा की छड़ी यात्रा 20 अक्तूबर को हरद्वििर के माया देवी मंदिर से शुरु हुई थी। जहां से चारधाम होते हुए दो नवंबर को बागेश्वर पहुंची थी। बागेश्वर में स्वागत के बाद यात्रा तीन नवंबर को चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। सोमवार को यात्रा गंगोलीहाट के प्रसिद्ध हाटकालिका मंदिर होकर बागेश्वर पहुंची। यहां पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया। महंत शंकर गिरी ने यात्रियों का स्वागत किया। जिसके बाद यात्रा में शामिल साधु-संत बाजे-गाजे के साथ बाजार होते हुए बागनाथ मंदिर पहुंचे। यात्रा का नेतृत्व महंत सभापति नैन दत्त ने किया। बागनाथ मंदिर, दत्तात्रेय मंदिर और काल भैरव मंदिर में यात्रियों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर दीपक गिरी, पुष्कर राज गिरी, मनप्रीत गिरी आदि मौजूद रहे।