स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
सरोवर नगरी नैनीताल में शाम से ही बरसात के बाद बर्फ़बारी शुरू हो गई है । नैनीताल के सिनों व्यू क्षेत्र और मुक्तेश्वर मे बर्फबारी शुरू होने से लोगों के चेहरे खिले ।
नैनीताल के किलबरी और मुक्तेश्वर में हल्की बर्फबारी देखने को मिली हैं। नैनीताल में दो दिनों से बादल छाए हुए थे, जिससे शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज शाम बरसक्त के बाद 11बजे के आसपास उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में बर्फबारी शुरू हो गई है । मौसम विभाग ने बरसात और बर्फ़बारी की संभावनाए जताई थी, जो की अब सत्य साबित होती नजर आ रही है।
नैनीताल के मुक्तेश्वर में भी सीजन का पहला हिमपात शुरू हो गया है। वहां घूमने आए पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे है। मुक्तेश्वर से आए एक वीडियो में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है । यहां पहुंचे पर्यटक बर्फ़बारी का आनंद उठा रहे हैं । बर्फ़बारी देर रात तक होने के कारण चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है ।