logo

सचिवालय संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,आंदोलन की दी चेतावनी।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सचिवालय में विशेष सचिव, प्रभारी सचिव व्यवस्था का सचिवालय संघ ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है । बता दे की शासन में प्रभारी सचिव, विशेष प्रमुख सचिव और विशेष सचिव की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद बिना केंद्र की अनुमति के राज्य सचिवालय में इन पदों को इजाद करते हुए इन पदों पर चहेते अधिकारियों को बैठाने का काम किया गया।

खास बात यह है कि सचिवालय संघ ने अब इस पूरे मामले को लेकर शासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ही सचिवालय संघ ने विशेष सचिव गृह के तौर पर रिद्धिम अग्रवाल को जिम्मेदारी देते हुए अपर सचिव से फाइलों के विशेष सचिव गृह से होते हुए एसीएस गृह के पास भेजे जाने का आदेश किया था जिसके बाद सचिवालय संघ ने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया था। हालांकि इस मामले को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के खिलाफ सचिवालय संघ के विरोध के रूप में देखा गया है। लेकिन बड़ी बात यह है कि अब संघ ने प्रभारी सचिव पद को लेकर भी अपना ऐतराज जताना शुरू कर दिया है।

प्रदेश में आईएएस अधिकारियों की कमी का रोना हमेशा ही रोया जाता रहा है। इसके बावजूद यह समझ से परे है कि कुछ अधिकारियों को एडजस्ट करने के लिए ऐसे नए पदों को क्यों शासन में इजाद किया जा रहा है। सचिवालय संघ ने तो साफ कर दिया है कि ऐसा उन चहेते अफसरों के लिए हो रहा है, जिनको शासन में किसी न किसी रूप में एडजस्ट किए जाने की कोशिश की जाती है। अब इस पूरे मामले को लेकर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है। यही नहीं उन्हें साफ कर दिया है कि यदि सरकार इस पर नहीं चेती तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp