लगातार हो रही बारिश के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। आज भी भारी बारिश से दो मंजिला मकान भर भराकर गिर गई। जिसके मलबे में 6 लोग दब गए। सभी गंभीर रूप से घायल है।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव जैतपुर में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान की छत गिरने के चलते घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के छह लोग मकान के मलवे के अंदर दब गए. मकान की छत गिरने और मकान के मलबे के अंदर 6 लोगों के दबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप सैकड़ो की तादात में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए दो मंजिला मकान की छत के मलबे के अंदर दबे एक ही परिवार के सभी लोगों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए सीएचसी टप्पल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने एक घायल की हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी है.
टप्पल क्षेत्र में दो मंजिला मकान गिरने के मामले पर क्षेत्राधिकारी खैर नें बताया कि मामला थाना टप्पल क्षेत्र के गांव जैतपुर से संबंधित है.गुरुवार की सुबह भारी बारिश के चलते एक मकान भर भराकर गिर गया. जिसके चलते एक ही परिवार के 6 लोग मकान के मलबे के अंदर दब गए. 6 लोगों को मकान के मलवे से निकाल कर सकुशल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल ले जाया गया. जहां पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. तो वहीं एक व्यक्ति के पैर में फैक्चर होने के चलते उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।