स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के रामनगर में रिवाल्वर से गोली चलाकर, एक व्यक्ति को घायल करने के आरोपी की पब्लिक ने जमकर की पिटाई । पुलिस के जवान को किनारे होने को कहा तो वो आरोपी को पिटता छोड़कर किनारे हो गया ।
नैनीताल जिले में रामनगर के बजार में दो पक्षों के बीच कोई बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की काशीपुर से आए व्यवसायी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली। विवाद बढ़ते ही काशीपुर के व्यवसाई ने रिवॉल्वर से गोली चला दी । गोली सीधे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को लग गई । गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति लहूलुहान हो गया । गोली की आवाज सुनकर वहां पुलिस पहुंच गई । इसी के साथ वहां तमाशबीनों की भी भीड़ लग गई ।
पुलिस के जवान ने तत्काल आरोपी के हाथों से रिवॉल्वर लेकर रुमाल में लपेटकर सुरक्षित रख ली । इस घटना का किसी शख्श ने वीडियो बना आदि । मौजूद जनता ने पुलिस जवान के सामने ही आरोपी को पीटना शुरू कर दिया । इतना ही नहीं, पीटने वालों ने पुलिस जवान को किनारे रहने को कहा । हैरानी की बात तो ये रही कि नियम कानून का ज्ञाता पुलिस जवान आरोपी को भीड़ के बीच पिटता छोड़कर किनारे हो गया । भीड़ ने भद्दी भद्दी गालियों के साथ गोली चलाने वाले आरोपी की जमकर पिटाई कर दी । पुलिस ने दोनों पक्षों को मैडिकल के लिए भेज दिया है । घायल चंदन सिंह ने बताया कि वो विवाद को देख रहे थे कि उनके कंधे में कुछ लगा और खून निकलने लगा । पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना की जांच की जाएगी ।