logo

यातायात ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय

खबर शेयर करें -

यातायात मोबाईल ड्युटी में नियुक्त पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क मार्ग पर गिरे मोबाइल, और बैग संबंधित मालिकों को लौटाया।

खोया हुआ फोन और बैग पाकर संबंधित मालिकों को मिली खुशी, बागेश्वर पुलिस का किया धन्यवाद।

यह भी पढ़ें 👉  यूटीईटी 2025: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 5 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

यातायात मोबाईल ड्युटी में नियुक्त का0 राजेश जोशी को ड्यूटी के दौरान कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सरयू पुल पर एक बैग व भराड़ी स्टैण्ड पर वन प्लस का एक मोबाईल पडा़ हुआ मिला* जिसको उन्होनें अपने पास रखा व उक्त बैग और मोबाइल स्वामी की ढूंढ खोज शुरु करते हुए काफी प्रयासों के बाद बैग और फोन स्वामी का पता लगने पर पुलिस कर्मी ने बैग व फोन के (अलग-अलग) मालिको से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैग व फोन को उसके मालिक के सुपुर्द किया गया। बैग व फोन को वापिस पाकर संबंधित मालिक बहुत प्रसन्न हुए और उसने इसके लिए पुलिसकर्मी का दिल से धन्यवाद किया।

Share on whatsapp