logo

बिचला दानपुर का अपमान सहन नही करेंगे हम, आदेश की प्रति और सरकार का किया पुतला दहन

खबर शेयर करें -

शामा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य की सदस्यता रद्द करने के सरकार के आदेश के बाद क्षेत्र के लोगों में उबाल आ गया है नाराज लोगों ने इसे बिचला दानपुर का अपमान बताया गुस्साए लोगों ने सरकार के आदेश के प्रति के साथ-साथ सरकार का भी पुतला दहन किया है मुख्यमंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है

भूपेंद्र कोरंगा के नेतृत्व में सामा क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के शामा बाजार में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रूप में आ गई है वह लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है उन्होंने प्रदेश सरकार से राजनीतिक देश भावना से उनके लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य हरीश अठानी की सदस्यता रद्द करने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि हरीश को जिला पंचायत किस सदन में भाजपा ने नहीं बताया है उन्हें जनता ने जीता कर भेजा है उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम किया है उनकी सदस्यता रद्द करने पर सरकार के खिलाफ क्षेत्र के लोगों में जमकर आक्रोश है अब जनता लोकसभा और निकाय चुनाव में इसका जवाब भी देगी। इसके बाद शामा ज़िला पंचायत के लोगों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा शामा बाज़ार में उत्तराखण्ड सरकार और आदेश की प्रतियों का पुतला दहन किया।

सरकार से इस आदेश को अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताते हुए विरोध प्रदशित किया। इस दौरान शामा न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कोरंगा, वरिष्ठ पत्रकार और उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी रमेश पांडेय कृषक, युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामा नरेंद्र कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीरी प्रवीन कोरंगा, केदार कोरंगा, तारा कार्की, गणेश कुमार , पूर्व प्रधान रातिर विजय मेहता, प्रहलाद कोरंगा, प्रवीन कोरंगा, कमलेश कार्की और यतेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp